जहां शराब दुकानें खुलीं वहां लोगों की लग रही भीड़

 इंदौर। शहर रेड झोन में है, इसलिए यहां शराब दुकानें बंद हैं, लेकिन आसपास के कई इलाकों में शराब दुकानें खुली गई हैं, जहां लोग बड़ी मात्रा में शराब लेने पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले जब राशन और दूध की दुकानें खुल जाती थीं तो जमकर भीड़ इन दुकानों पर देखने को मिलती थी।  यही हालात अब शराब दुकानों के हो गए हैं। 
जहां लोग धूप और छांव की परवाह करे बिना सुबह से ही शराब लेने इंदौर के आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं। पहले लोग ज्यादातर शराब की बोतल खरीदते थे, वहीं अब शराब की पेटी की बात कर रहे हैं। शराब की पेटी खरीदने वालों की तादाद बढ़ गई हैं। क्योंकि शहर के बाहर इस समय लोग शराब लेने जा रहे हैं। तो स्टाक भी कर रहे हैं और अपने साथियों के लिए भी ला रहे हैं। पीथमपुर के समीप इंडोरामा बगदून शराब दुकान पर सुबह से शाम तक भीड़ नजर आती है। एक और पुलिस लॉकडाउन नियम का सख्ती से पालन करवा रही है, वहीं दूसरी ओर पीथमपुर शराब लेने जाने वालों की संख्या भी कम नहीं हो रही है। ऐसे में प्रश्न चिन्ह दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर शराब के शौकीन अपना शौक पूरा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं वे डंडे की फटकार से नहीं डर रहे हैं वे डंडे की फटकार से नहीं डर रहे हैं। कुल मिलाकर जिन्हें शराब पीना है उनकी व्यवस्था वे पहले भी जैसे-तैसे वह कर रहे थे और आज व आसपास के इलाके से शराब लेकर कर रहे हैं।